सियाचिन ग्लेशियर में मौत को मात देने वाले लांस नायक हनुमंतप्पा अब ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम बताए गए हैं। हनमुंतप्पा अभी कोमा में हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी किडनी और लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। साथ ही उन्हें निमोनिया भी है। सदमा और लो ब्लड प्रेशर का असर भी दिख रहा है।