पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा और समाजसेवी ईश्वर चन्द विद्यासागर की मूर्ती तोड़े जाने के बाद से बीजेपी और टीएमसी खेमे में तलवारें खिंची हुई हैं. चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार रात दस बजे प्रचार समाप्त करने का आदेश दिया है. तय समय से लगभग 20 घंटे पहले. इस पर विपक्ष ने चुनाव आयोग को घेरना शुरू किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री की यहा निर्धारित 2 रैलियां हो जाएंगी. मथुरापुरा में पहुंच उन्होंने ममता पर निशाना साधा तो ममता बनर्जी पैदल चल प्रचार कर रही हैं.