कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Elections Result 2023) में कांग्रेस (Congress) ने प्रचंड बहुमत तो हासिल कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में आलाकमान की माथापच्ची जारी है. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) दोनों ने ही सीएम पद के लिए मजबूती से दावेदारी पेश की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर एक अहम बैठक भी हुई. इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. मीटिंग में 3 फॉर्मूले पर चर्चा हुई है. अब देखना है कि कर्नाटक में कांग्रेस किस फॉर्मूले पर आगे बढ़ेगी. क्या ढाई-ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला होगा या कर्नाटक को एक सीएम और एक डिप्टी सीएम मिलेगा.