महाराष्ट्र (288 सीटें) और झारखंड (81 सीटें) में 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और उसके बाद कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि जनता किस पार्टी की किस्मत चमकाने जा रही है. वैसे महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो उसमें महायुति (Assembly Election Result) की बढ़त का दावा किया गया है.