Maharashtra Election Results: BJP उम्मीदवार Vinod Shelar ने जताया जीत का भरोसा, नतीजे से पहले क्या बोले ?

  • 6:48
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

Maharashtra Election Results: Malad West में पिछ्ले 5 टर्म से कांग्रेस का विधायक रहा है। मौजूदा विधायक असलम शेख़ तीन बार से लगातार चूनकर आ रहे हैं लेकिन इस बार बीजेपी के विनोद शेलार ने कड़ी टक्कर दी है। चुनाव के बाद और मतगणना के एकदिन पहले कैजुअल कपड़ों में कार्यकर्ताओं के साथ फुर्सत के दो पल बिता रहे विनोद शेलार ने दावा किया कि इस बार परिवर्तन होकर रहेगा।

संबंधित वीडियो