अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी अब नहीं रहे। बुधवार को लखनऊ के अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थे और 87 साल के थे।आचार्य सत्येंद्र दास जी राम मंदिर ट्रस्ट के भी बड़े सदस्य थे। उन्होंने राम मंदिर को बनते हुए अपनी आँखों से देखा, बाबरी मस्जिद के गिरने से लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक, वे हर चीज के गवाह रहे। पिछले 34 सालों से वे राम जन्मभूमि में रामलला की सेवा कर रहे थे। 33 साल तक उन्होंने टेंट में रखे रामलला की पूजा की, फिर 4 साल तक अस्थायी मंदिर में पुजारी रहे। राम मंदिर बनने के बाद भी वे मुख्य पुजारी के तौर पर सेवा कर रहे थे।