ऑनलाइन गेमिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) 6 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)से पूछताछ करने वाली है. ईडी ने एक्टर को 4 अक्टूबर को समन भेजा था. रणबीर कपूर को भेजे गए समन का संबंध 'महादेव गेमिंग-बेटिंग केस' से है. इस केस में सिर्फ रणबीर कपूर ही नहीं, बल्कि 15-20 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि Mahadev Betting App के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar), जो इस मामले में मुख्य आरोपी भी बताए जा रहे हैं, वो कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस और टायर की दुकान चलाया करते थे. सौरभ चंद्राकर जूस की दुकान चलाते थे, जबकि उनके साथी रवि उप्पल (Ravi Uppal) की टायर-ट्यूब की शॉप थी.