CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए और इस बीच सरकार ने एनपीआर को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिया. गृहमंत्री अमित शाह ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि NPR को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि NPR का डेटा NRC के लिए कभी भी इस्तेमाल नहीं होगा. लेकिन अब कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि NPR के डेटा का NRC के लिए इस्तेमाल हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि सच बोल कौन रहा है? गृहमंत्री अमित शाह, पीएम मोदी या रविशंकर प्रसाद.