प्राइम टाइम: बंगाल की सियासत में हिंसा का जिम्मेदार कौन?

लोकसभा चुनावों से पहले ही पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा शुरू हुई थी, वो अब चुनाव के बाद और तेज हो गई है. 23 मई को आए आम चुनावों के नतीजों के बाद से बंगाल में 13 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो चुकी है. ताजा हिंसा शनिवार को 24 उत्तर परगना के इलाके में हुई. यहां एक झड़प में तीन लोग मारे गए जिनमें से दो बीजेपी से जुड़े हुए थे जबकि एक टीएमसी से. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता अपने दोनों साथियों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता ले जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल में काले दिवस भी मनाया.

संबंधित वीडियो