प्राइम टाइमः देश में शिक्षा और शिक्षक की फिक्र किसे है ?

  • 36:25
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2019
मुज़फ्फरपुर से आई यह तस्वीर उम्मीद जगा देती है कि सब कुछ एक समान नहीं है। 22 जनवरी को साढ़े बारह बजे छात्रों का समूह पटना के लिए पैदल चल पड़ा। जहां वे राज्यपाल को बताना चाहते थे कि बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कालेज ने जो फीस बढ़ाई है वो सही नहीं है। हमारे पास कालेज का पक्ष तो नहीं है मगर लगा कि सवाल के प्रति ईमानदारी ने पदयात्रा के इरादे को मज़बूत किया है।

संबंधित वीडियो