मोदी सरकार के भारी-भरकम विस्तार के बाद देर रात नए मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी होना शुरू हो गया. जो नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री हैं, उन्हें जो विभाग मिले हैं, उनमें नए स्वास्थ्य मंत्री अब मनसुख मंडाविया होंगे, ये डॉक्टर हर्षवर्धन की जगह हैं. इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया संभालेंगे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह को को-ऑपरेशन मंत्रालय भी दिया गया है, जो अलग-अलग विभागों के बीच सहयोग का काम करेगा. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्री और शहरी विकास मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल को कपड़ा मंत्रालय मिला है. धर्मेंद्र प्रधान को मानव संसाधन मंत्रालय दिया गया है. अश्विनी वैष्णव रेलवे और आईटी मंत्रालय संभालेंगे. मीनाक्षी लेखी को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया है.