Caste Census: मोदी कैबिनेट ने कल जाति जनगणना पर मुहर लगा दी । इस फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है । बीजेपी और उसके घटक दल के नेता जहां प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय दे रहे हैं वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने सरकार को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया । कांग्रेस ने राहुल गांधी को पोस्टर लगाकर धन्यवाद दिया है वहीं राजद ने लालू – तेजस्वी को श्रेय दिया है । वहीं बीजेपी की तरफ से धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेहरु-राजीव आरक्षण विरोधी थे । सवाल है कि जनता इस फैसले का श्रेय किसे देगी ? बीजेपी अपने सवर्ण समर्थकों को इस फैसले पर कैसे समझाएगी ? जाति जनगणना के बाद क्या जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग तेज होगी ? क्या जातिवाद बढ़ेगा होगा या खत्म ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा