जामिया हिंसा के दौरान क्या गोली भी चली? पुलिस ने साफ किया कि उन्होंने फायरिंग नहीं की. अब जो गृह मंत्रालय को पुलिस ने रिपोर्ट सौंपी है उसमें गैर सरकारी कारतूस और खोखे मिलने की बात है. ऐसे में क्या किसी और ने गोली चलाई? पहले एनडीटीवी को सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जामिया हिंसा में गोली से जख्मी दो लोग उनके अस्पताल में भर्ती हैं? पर अब बात नहीं कर रहे. दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को जो रिपोर्ट दी है उसमें कहा गया है कि उन्हें हिंसा के दौरान उस जगह से खाली कारतूस मिले. ये कारतूस सरकारी नहीं हैं. साथ में देसी कट्टे के कारतूस के कई सर्व खोखे भी मिले हैं. दिल्ली पुलिस बता रही है कि कारतूस मिले हैं, लेकिन उसके नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जामिया हिंसा के दौरान गोली चली और अगर चली तो किसने चलाई?