मुकाबला के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे कि नाम बदलने से किसको फायदा होता है? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया. हम मुकाबला के इस एपिसोड में जानेंगे कि क्या नाम बदलने से काम भी बदल जाते हैं? हम इस बारे में भी बात करेंगे कि क्या हम अपने इतिहास को, अपने संस्कृति को बदलना चाहते हैं? इतिहास किसी भी विकासशील समाज के लिए एक बहस का मुद्दा होता है. क्या नाम बदलने से शहर के तौर तरीके बदलने वाले हैं? क्या नाम बदलने से प्रदूषण कम होने वाले हैं? दुनिया में लोग आधुनिकता के साथ-साथ अपनी विरासत, अपने इतिहास को बचाकर रखने की कोशिश करते हैं, न की उसका नाम बदलते रहते हैं. इलाहाबाद का नाम बदलकर क्या बीजेपी राजनीति बदलना चाह रही है?