Hemant Soren Cabinet List: 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। अपनी कैबिनेट में उन्होंने 11 चेहरों को जगह दी है. शपथ लेने वाले नेताओं में 6 JMM से, चार कांग्रेस से और एक RJD से हैं. सभी नेताओं को राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई इसके साथ ही राज्यपाल ने स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ दिलाई. चेहरे तो 11 हैं लेकिन है दो चेहरे ऐसे हैं जो मुस्लिम हैं जिनकी चर्चा ज्यादा उठ रही है। इस वीडियो आज हम जानेंगे कि आखिर कौन है वो दो मुल्सिम चेहरे जिन्हे मंत्री बनाना हेमंत सोरेन के लिए इतना महत्वपूर्ण था।