शेल्टर होम में 34 लड़कियो के साथ बलात्कार के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम पीड़िताओं के पास जाने पर मीडिया और दूसरे पदाधिकारियों को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि ये क्या है?सब पीड़ितों का इंटरव्यू ले रहे हैं, उन्हें बच्चियों की चिंता नहीं है, सब बस उनसे मिलना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में बच्चियों की तस्वीर चलाने पर नाराज़गी जताते हुए तस्वीर चलाने पर रोक लगा दी.