SC Decision on Stray Dogs: आवारा कुत्तों को इंसानी बस्ती से बाहर करो...आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया...कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और NCR के इलाके से अवारा कुत्तों को हटाया जाए...और उन्हें अलग शेल्टर देकर बसाया जाए...कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर किसी ने इस कार्रवाई में बाधा डाली तो उसके खिलाफ अदालत की अवमानना का केस चलाया जाएगा