Rampur में Akhilesh की चली तो Moradabad में Azam Khan का दबाव काम कर गया | Khabron Ki Khabar

  • 4:05
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2024
यूपी में इंडिया गठबंधन के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन गठबंधन के दलों की अपनी चुनौतियां कम नहीं हैं. राज्य की दो अहम सीटों पर समाजवादी पार्टी का अंदरूनी टकराव इस संकट की एक मिसाल है. एक तरफ़ आसिम रज़ा और दूसरी तरफ़ इमाम मोहिबुल्लाह नदवी. दोनों रामपुर से सपा के टिकट के दावेदार बन गए. आसिम रज़ा आज़म ख़ान के क़रीबी माने जाते हैं तो इमाम नदवी दिल्ली पार्लियामेंट मस्जिद के इमाम हैं.
कुछ देर बाद ख़बर आ गई कि सपा ने नदवी को आधिकारिक उम्मीदवार माना है.

 

संबंधित वीडियो