Handwritten Letters: मोबाइल फ़ोन के इस युग में हाथों से पत्र लिखने का दौर भले ही ख़त्म सा हो चुका हो लेकिन हाथ से लिखे ये पत्र ही हैं जिन्होंने दुनिया को इस मुक़ाम तक पहुंचाया जहां दुनिया आज है... कहते हैं तलवार से ज़्यादा ताक़त शब्दों में होती है... और पत्र इन लिखे हुए शब्दों को पहुंचाने का एक बहुत अहम ज़रिया रहे हैं... इतिहास में इस ख़तो किताबत से इतना कुछ हुआ है कि यकीन करना मुश्किल है... आज हम आपको ऐसे ही कुछ पत्रों के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने इतिहास को बदल दिया...