रफ्तार: फॉर्चुनर और एंडेवर में कौन है बेहतर?

  • 19:05
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2019
आज हम बात करने वाले एसयूवी सेगमेंट की दो गाड़ियों के बारे में क्योंकि गिरती हुई ऑटो सेल्स में एसयूवी सेल्स ही है जो अच्छा कर रहा है. लेकिन कॉमपैक्ट एसयूवी नहीं उससे एक ऊपर सेंगमेंट की बात करते हैं. आज हम कंपेयर करेंगे की फॉर्चुनर और एंडेवर के बीच सबसे बेहतर कौन है. दोनों ही गाड़ियां टॉप एसयूवी सेगमेंट में आती हैं. बता दें क फॉर्चुनर में पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. उधर, फोर्ड ने एंडेवर में भी कई बड़े बदलाव किए हैं. इससे एंडेवर भी इस सेंगमेंट की बेस्ट कारों को टक्कर दे रही है.

संबंधित वीडियो