Tahawwur Rana को किन 17 सवालों के देने होंगे जवाब,NIA करेगी पूछताछ Mumbai

  • 2:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

 

Tahawwur Rana Extradition: पूरा देश पिछले 17 सालों से जिस घड़ी का इंतजार कर रहा था, वह आ गई है. मुंबई की रूह को जख्म देने वाला आतंकी तहव्वुर राणा  अब भारत के पास है. गुरुवार शाम NIA और ROW की जॉइंट टीम उसे अमेरिका से दिल्ली लेकर पहुंची. रात को पटियाला हाउस कोर्ट में उसकी पेशी कराई गई. NIA ने अदालत ने उसकी 20 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन सिर्फ 18 दिन की ही रिमांड मंजूर हुई. अब वह 18 दिन तक NIA की कस्टडी में रहेगा. मतलब इतने दिनों में जांच एजेंसी उससे हर एक राज उगलवाने की पूरी कोशिश करेगी. उससे क्या-क्या सवाल पूछने हैं, इसकी लिस्ट पहले से ही तैयार है. जांच एजेंसी उसे लाए जाने से पहले ही अपना होमवर्क कर चुकी है. उससे क्या-क्या सवाल पूछे जाएंगे, जानिए.

संबंधित वीडियो