कश्मीर में ये मौसम सेब उत्पादकों के लिए बड़ा खास है...ये मौसम बागों से सेब तोड़कर फलों को बाज़ार तक पहुंचाने का मौसम है...इन दिनों कश्मीर में सेब उगाने वाले लोग बड़ी मुश्किल से वक्त निकाल पाते हैं...लेकिन वोट के लिए आज कश्मीरी आवाम घरों से निकली...और कई लोग तो मतदान केंद्र पर काफी देर तक अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे...ध्यान देने की बात ये भी है कि कभी वोट देने वालों की हत्या तक कर देने वाले संगठन अब खुद वोट पर्व का हिस्सा बन रहे हैं...यानी कश्मीर में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है...इसीलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि कश्मीर ने करारा जवाब दिया है.