मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर BMW के चेन्नई प्लांट पहुंचे, लेकिन किसी कार के लॉन्च के लिए नहीं बल्कि सचिन में अपना हाथ आज़माया BMW 5 series को असेम्बल करने में। यानी मास्टर ब्लास्टर कार बनाने पहुंचे। सचिन को कारों का शौक तो है ही, साथ में वो BMW के ब्रांड अम्बेस्डर भी है। उन्होंने अपनी इच्छा को पहले ही पूरी कर ली थी, जब 1993 में अपनी पहली BMW कार खरीदी थी।