NCERT की कक्षा छह की पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना के मुद्दे पर संसद में आज हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार ने सांप्रदायिक विचारधारा थोपने के लिए संविधान की प्रस्तावना हटा दी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस आरोप को गलत बताया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। नड्डा ने आरएसएस का बचाव करते हुए आपातकाल लगाने के लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा।