देश में कोरोना वैक्सीन का अभियान शुरू हो चुका है. अब बुजुर्गों को भी टीका लगाया जा रहा है लेकिन बच्चों को इस टीकाकरण अभियान से दूर रखा गया है, ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चों को कोविड वैक्सीन की खुराक कब से दी जानी शुरू होगी. चूंकि बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत मानी जाती है, तो क्या उन्हें वैक्सीन की हल्की डोज से इस संक्रमण से बचाया जा सकता है. आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा इस शो के माध्यम से. विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं ताबिश हुसैन