प्राइम टाइम : समाज में महिलाओं के प्रति क्रूरता का अंत कब?

  • 32:25
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2018
दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक महिला वकील के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, आरोपी वकील ही हैं और घटना कोर्ट परिसर में हुई है. वकील गिरफ्तार हैं और उनका चेंबर सील है. मैं इसका ज़िक्र इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि किसी रिपोर्ट में भारत को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह बताया गया है. मैं इसलिए भी नहीं कर रहा कि कुछ लोग अपनी भड़ास निकालने आ जाएं कि इन सबको चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए. दरअसल, मैं इसीलिए कर रहा हूं क्योंकि फांसी फांसी करके हमने हासिल कुछ नहीं किया. कई राज्यों ने फांसी की सज़ा जोड़ दी मगर हमारे समाज में औरतों के प्रति क्रूरता का अंत नहीं हुआ. अंत छोड़िए, लगता नहीं कि ऐसी घटनाएं कम हो रही हैं. आए दिन ऐसी घटना ज़रूर हो जाती है जो पिछली घटना से ज़्यादा क्रूर होती है.

संबंधित वीडियो