शादी का मौसम है और सिसवा बाजार में एक अनोखी घटना घटी! यहां परंपरागत बिंदौरी रस्म को निभाने वाली दुल्हन घोड़ी पर सवार हुई। यह पहली बार था जब दूल्हे की जगह दुल्हन ने घोड़ी की सवारी की, और पूरा कस्बा बैंड-बाजा, ढोल और मस्ती से गूंज उठा। जानिए इस शादी की खासियत, जो इसने समाज में एक बदलाव का संदेश दिया! देखिए, कैसे इस शादी ने परंपराओं को चुनौती दी और सिसवा बाजार में एक नई शुरुआत की