जब भारत आजाद हुआ तो 500 से अधिक रियासत था. रियासतों को ये चुनने की छूट दी गयी की वो भारत में शामिल होना चाहते हैं या पाकिस्तान में या फिर वो स्वतंत्र रहना चाहते है. ज्यादातर रियासते भारत में विलय के लिए तैयार हो हो गए. लेकिन कुछ रियासते ऐसी थी जिनके एकीकरण की प्रक्रिया बेहद जटिल रही. आज जानिए मैसूर रियासत की भारत में वियल की कहानी...