Delhi के Mukherjee Nagar इलाके में लाखों की संख्या में विद्यार्थी रहते हैं, जिनमें से कई आशंकाओं, अफवाहों के बीच 2 जनवरी तक के लिए घर लौट रहे हैं. दरअसल, इलाके में एक मैसेज और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से पुलिस की तरफ से हालात ठीक न होने का हवाला देते हुए घर लौटने के लिए कहा गया है, जबकि पुलिस ने इस संदेश को फ़र्ज़ी करार दिया है. इस मामले में NDTV ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की DCP से बात की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज को फ़र्ज़ी बताया. उन्होंने कहा, केस दर्ज किया गया है, ट्विटर से यह वीडियो हटाने के लिए कहा गया है.