निर्भया मामले में मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की तारीख तय कर दी है. इन लोगों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे सजा दी जानी है. इस मामले पर फैसले से महिलाएं खुश तो हैं हालांकि देरी को लेकर उन्होंने चिंता जताई है. उधर जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ हो रहे विरोध में समर्थन देने यूनिवर्सिटी कैंपस में दीपिका पादुकोण भी पहुंची.