जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर विधानसभा भंग करने को कई लेकर सवाल उठे. उनके फ़ैसले से सियासी सरगर्मियों ने ज़ोर पकड़ लिया. ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी में तफ़सील से बताया कि जम्मू कश्मीर की विधानसभा को भंग करने का फ़ैसला क्यों किया गया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब्दुल्ला भी राष्ट्रवादी हैं और महबूबा मुफ्ती भी. इससे पहले NDTV इंडिया के सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार ने अपने वक्तव्य में जम्मू-कश्मीर के राजभवन की फ़ैक्स मशीन खराब होने की बात उठाई. जिसका जवाब भी जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने भाषण में दिया.