Netanyahu के America दौरे में Israel के कौन से मकसद छुपे हैं? | NDTV India

  • 4:02
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024

 

इज़रायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतन्याहू (Netanyahu) अमेरिकी (America) दौरे पर हैं। इज़रायल ग़ाज़ा युद्ध और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच हो रहे इस दौरे के काफ़ी मायने हैं। नेतन्याहू ने इस दौरे को काफ़ी लो प्रोफ़ाइल रखा है। दरअसल अमेरिका में सियासी और चुनावी हालात बदले हैं। जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी वापस ले चुके हैं। और कमला हैरिस की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। बाइडन के पीछे हटने के फ़ैसले पर नेतन्याहू ने आश्चर्य जताया था। इज़रायल गाज़ा युद्ध की बात करें तो PM नेतन्याहू ने युद्ध विराम समझौते और बंधकों की अदला-बदली में हो रही देरी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बेहतर शर्तों तक पहुंचने के लिए थोड़ी देरी हुई है।

संबंधित वीडियो