Wankhede Stadium में Team India के पहुंचने से पहले कैसी सुरक्षा, Mumbai DCP Pravin Munde ने बताया

  • 2:37
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2024

T20 world cup जीत कर भारतीय टीम विश्व विजेता बनकर भारत लौटी है. आज शाम को मुंबई में टीम का एक victory parade है. इसके साथ ही Wankhede Stadium में एक शानदार कार्यक्रम है. इस दौरान किस तरह की सुरक्षा इंतजाम होंगे किस तरह की पुलिस व्यवस्था होगी. इसे लेकर मुंबई जीसीपी प्रवीण मुंडे (Mumbai DCP Parvin Munde) ने जानकारी दी है. 

संबंधित वीडियो