कई बड़ी कंपनियों के डेटा हुए हैक, जानें डेटा लीक होने पर क्या करें?

कथित तौर पर डोमिनोज इंडिया के जितने भी कस्टमर हैं उनका डेटा लीक हो चुका है. हैकर्स ने एक ऐसा सर्च इंजन बनाया है, जहां पर आप अगर अपना मोबाइल फोन नंबर डालते हैं और अतीत में आपने डोमिनोज का पिज्जा ऑर्डर किया है तो आपका डेटा वहां आ सकता है. एयर इंडिया ने भी डेटा ब्रीच की बात सार्वजनिक की थी. इसके बाद से कई लोग चिंता जता रहे हैं. हमारे सहयोगी अरुण सिंह बता रहे हैं कि डेटा लीक होने पर क्या करें, जानिए...

संबंधित वीडियो