कनाडा और भारत के बढ़े विवाद के बीच फ़ाइव आइज़ अलायंस की बड़ी चर्चा हो रही है. फ़ाइव आइज़ अलायंस दरअसल ख़ुफ़िया जानकारियों को साझा करने, ग़ैर मित्र देशों के कम्यूनेशन को बीच में पकड़ने और इंक्रिप्टेड संदेशों को समझने का समझौता है. इसमें जो पांच देश शामिल हैं वे हैं कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड. इसकी शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के बाद 1946 में हुई लेकिन तब सिर्फ़ अमेरिका और यूके के बीच ये समझौता था और इस समझौते का नाम था यूकेयूएसए समझौता.