NDTV Khabar

BJP और Congress दोनों के Manifesto में उन '4 Caste' के लिए क्या है जिसकी PM Modi करते है चर्चा

 Share

Lok Sabha Elections 2024: चुनावों की शुरुआत होने जा रही है । ऐसे में राजनीतिक दल जनता के बीच घोषणा पत्र लेकर जाते हैं, जिन्हें अलग अलग नाम देकर एक जुड़ाव स्थापित करने की कोशिश की जाती है। बीजेपी संकल्प पत्र कह रही है तो कांग्रेस न्याय का नाम दे रही है। ये संकल्प और न्याय पत्र असल में ये मतदाताओं के सामने राजनीतिक दलों की तरफ से रखी हुई वो तस्वीर है, जिसमें आपको अगले पांच साल बड़े सुहाने लगेंगे। सवाल है कि एनडीए हो या इंडिया ब्लॉक, बीजेपी हो या कांग्रेस, आखिर इनमें से किनका वादा ज़्यादा मज़बूत ज़्यादा तगड़ा नज़र आ रहा है।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com