क़तर और भारत के कैसे हैं संबंध और क्या 8 भारतीयों को सजा से मिलेगी छूट?

  • 5:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2023
नौसेना से रिटायर्ड और क़तर में काम करने वाले आठ भारतीयों को फ़ांसी की सज़ा के फ़ैसले ने भारत और क़तर के संबंधों को सुर्खियों में ला दिया है. क़तर है तो एक छोटा सा देश लेकिन खाड़ी देशों के बीच बसा हुआ एक बहुत ही अहम देश है. भारत और क़तर के बीच दशकों से बहुत मज़बूत संबंध रहे हैं. यहां तक की क़तर की आबादी का 25 फ़ीसदी यानि कि एक चौथाई हिस्सा भारतीयों का है. इस समय क़रीब 7 से 8 लाख भारतीय क़तर में रहते हैं.

संबंधित वीडियो