पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ देशभर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के प्रेस क्लब में भी पत्रकार जुटे और अपनी बात रखी. सांप्रदायिकता के खिलाफ लिखने वाली पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को बेंगलुरू स्थित उनके ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के एक दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.