वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 के लिए शुक्रवार को बजट पेश कर दिया. इस बजट को लेकर लोगों की मिली जुली राय है. बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थी. ये उम्मीदें पूरी हुईं या नहीं हुईं, यह जानने के लिए एनडीटीवी ने आईआईपीए नई दिल्ली में लोगों से बात की. लोगों ने बजट पर कहा कि इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा किफायती मकान की खरीद पर छूट को लेकर भी संशय जारी है. नौकरियों पर भी बजट में कुछ साफ नहीं है. हालांकि कुछ लोग बजट से संतुष्ट दिखे और उन्होंने इसे काफी संतुलित बताया.