मुकाबला : प्रचंड बहुमत लेकिन सरकार के सामने हैं विराट चुनौतियां

नए मंत्रिमंडल की घोषणा हो चुकी है और मंत्रियों ने कार्यभार भी संभाल लिया है. कुछ लोग खुश हैं तो कुछ घटक दल नाराज हैं. दो बड़े नेताओं का तजुर्बा इस मंत्रिमंडल में नहीं है. बात हो रही है अरुण जेटली और सुषमा स्‍वराज की. तो पीएम मोदी के इस दूसरे कार्यकाल से क्‍या उम्‍मीदें होंगी? अर्थव्‍यवस्‍था पर क्‍या होगी रणनीति? क्‍या सरकार मानेगी कि बेरोजगारी है चुनौती? क्‍या किसानों के लिए एक मजबूत नीति हो गई है जरूरी? इन्‍हीं सब सवालों पर 'मुकाबला' में देखिए चर्चा.

संबंधित वीडियो