क्या है महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया का चुनावी समीकरण?

  • 5:29
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024
महाराष्ट्र(Maharashtra) की भंडारा-गोंदिया लोकसभा (Bhandara Gondia Lok Sabha) सीट परिसीमन के बाद 2008 में बनी थी। ये महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीट में एक है। इसमें राज्य के भंडारा और गोंदिया - दोनों जिलों के तीन-तीन विधानसभा सीट शामिल हैं। बीजेपी(BJP) ने मौजूदा सांसद सुनील मेंढे(Sunil Mendhe) को महायुति उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव में खड़ा किया है, जबकि कांग्रेस ने प्रशांत यादवराव पडोले को महा विकास अघाड़ी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है।

संबंधित वीडियो