Uttar Pradesh के Knapur से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' विवाद अब उत्तराखंड के Kashipur समेत कई राज्यों में फैल गया है। यह विवाद एक गलतफहमी से पैदा हुआ, जहां बारावफात के दौरान बोर्ड को गलत जगह लगाने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। लेकिन यह अफवाह फैल गई कि पुलिस ने 'आई लव मोहम्मद' नारा लिखने पर ही एफआईआर दर्ज की है। इसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकाल रहे हैं और पोस्टर लगा रहे हैं। काशीपुर में एक ऐसा ही जुलूस हिंसक हो गया, जिसमें भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और गिरफ्तारी की है।