Hanle Observatory, Ladakh: विज्ञान और अध्यात्म का सच्चा संगम देखने को मिला लद्दाख के हानले में जहां भारत की सबसे ऊंची साइंटिफिक ऑब्जर्वेटरी स्थित है....यहां 400 साल पुराने हानले मठ के प्रमुख लामा बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं... साथ ही वे हानले डार्क स्काई रिजर्व के खगोल-राजदूत होने के साथ-साथ एक स्टार गेजर भी हैं। एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव बागला ने प्रमुख लामा नवांग चोसज़ान से खात बातचीत के लिए चार शताब्दी पुराने हानले मठ का दौरा किया।