केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में कहा कि अगर सोशल मीडिया का दुरूपयोग किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि सरकार और ट्वीटर के बीच बढ़ते विवाद के बाद कुछ मंत्री और सरकारी विभागों ने भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर अपने अकाउंट बना लिए हैं. बता दें कि ये सोशल मीडिया ऐप आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी काफी आसान है. माना जा रहा है कि ये भारतीय होने के साथ प्राइवेसी के मामले में काफी सुरक्षित है. इस ऐप की खासियत है कि ये कई भारतीय भाषाओं में है. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी भाषा में आईडी बना सकते हैं. इसको इस्तेमाल करने का प्रोसेस भी काफी सिंपल है. बीते एक दिन में काफी मंत्री और सरकार के विभाग कू ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना चुके हैं. इसके अलावा कुछ सेलिब्रिटीज भी इस पर आ चुके हैं.