प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. वहीं सीबीआई ने बुधवार को एक बार फिर चिदंबरम के खिलाफ 2 घंटे में पेश होने का नोटिस दिया है. उन्हें हिरासत में लेने के लिए सीबीआई और ईडी की टीमें लगातार तलाश में लगी हैं. उनके घर और दफ्तर से लेकर सब जगह छापेमारी की जा रही है लेकिन चिदंबरम की कोई खबर नहीं है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला जो इस वक्त चिदंबरम के गले की फांस बन गया है.