भारतीय नेवी के आठ पूर्व अफसरों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. ये एक सदमे की तरह आया. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनको छुडाने के लिए, जो कुछ संभव हो पाएगा वो भारत करेगा. तो भारत क्या करता है? आमतौर पर ऐसे मामलों में क्या होता है? साथ ही कतर से भारत का क्या समझौता है?