बिहार की राजनीति में अभी कादो कीचड़ होना बाकी है। प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी बार-बार महादलित महादलित बोलकर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जातिगत पहचान कर रही है जो ठीक नहीं है। लेकिन मांझी को मुख्यमंत्री बनाते वक्त क्या जेडीयू ने उनकी हर खूबी से ज्यादा इस खूबी का प्रचार नहीं किया था कि मांझी मुसहर जाति से आते हैं।