दुनियाभर में यात्रा के लिए हेल्थ पासपोर्ट का चलन बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही कोविड हेल्थ पासपोर्ट की शुरूआत कर सकती है. यह आधार से लिंक होगा. इस संबंध में टेलीकॉम मंत्रालय ने एक स्टार्टअप के साथ हाथ मिलाया है. ये स्टार्ट अप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के ज़रिए कोविड हेल्थ पासपोर्ट को तैयार करने में जुटा है. इसमें कोई पासपोर्ट की हार्ड कॉपी नहीं होगी बल्कि आपका हेल्थ रिकॉर्ड का डेटा आधार से जुड़ा होगा. साथ ही, इस स्टार्टअप ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो काफी टेबल जितनी जगह लेती है और करीब 50 तरह के टेस्ट कर सकती है. डेटा रियल टाइम में आता है. फिलहाल covid के टेस्ट को लेकर इस स्टार्टअप को ICMR से मान्यता मिली है. कोविड हेल्थ पासपोर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं Parimal Kumar...