ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन क्या है? ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन उन संक्रमण को कहते हैं जो टीका लेने के बाद होता है. चाहे वो पहली डोज के बाद हो चाहे वो दूसरी डोज के बाद हो. अब तक आंकड़ें ये बताते हैं कि सबसे ज्यादा संक्रमण जो देशभर में रिपोर्ट हुआ है ब्रेकथ्रू यानी टीका लेने के बाद का इन्फेक्शन वो पहली डोज के बाद हुआ है.