किसान संसद के अंतिम दिन क्या बोलीं राकेश टिकैत की पत्नी और पुत्र वधु? बता रहे हैं शरद शर्मा

  • 9:19
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2021
दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद का आज आखिरी दिन था. इस मौके पर महिला किसान संसद का आयोजन किया गया. इसमें सारी की सारी महिलाएं ही थीं. इसमें 200 महिला किसान और एक्टिविस्ट महिलाओं ने भाग लिया. किसान आंदोलन नौंवे महीने में प्रवेश कर गया है और दिल्ली में जंतर मंतर पर 19 दिन किसान संसद तब चली जब देश की संसद भी चल रही थी. इस दौरान कैसा माहौल रहा, क्या कुछ हासिल हुआ, इस बारे में शरद शर्मा ने आंदोलनकारी महिलाओं से बात की.

संबंधित वीडियो